पहचानेंगा कब ए इंसान तू
खुदा ने ढेरो नियामतें बख्शी हैँ
हर नियामत तेरी जिन्दगी की
सच्चाई में यह लौ खुशी की हैँ
पहचान ले अपनी राह वर्ना ढेरों
शामतें तेरी राह में आ खडी हैँ
न पहचानी राह व न्यामतें गर
तूने यही से की खुदा से दूरी हैँ
ब्लाग --
विचार सागर मंथन
सतनाम सिंह साहनी (पथिकअनजाना)
No comments:
Post a Comment
on comment page