निराशा की जननी सदा से आशा ही रही हैं
आशा के साये में से इंसान जन्म लेता हैं
आशा में ही हर सांस व खेल यहाँ होता हैं
यह दिल आशा की परचम ले भटकता हैं
झूठ व फरेब की बुनियाद जहाँ में आशा हैं
न झल-बल-कल ,अस्तित्वहीन आशा होगी
न हताशा होगी न बनोगे स्वप्नदृष्टा रोगी
इसआशा को कहीं दूर दफन करों तुम यारों
इसी आशा ने ही हमें बरबाद किया प्यारों
ब्लाग -- विचार सागर मंथन
पथिक अनजाना
यदि उदगार को रूचिकर व विचारणीय मानते हैं कृपया अग्रेषित
करें
No comments:
Post a Comment
on comment page