खुशनसीब होते हैं वह लोग आकर जग में
जो जामों को लबों से लगा कर पी
लेते है।
कितने बदनसीब वे लोग जग में जो ताउम्र
यहाँ नफरत की आग में जलते व जीते है।
जाम पीनेवाले या नफरत में जीने वाले लोग
पूछो जरा क्यों लेते शारीरिक, मानसिक रोग
आश्चर्यचकित पथिक कैसे जुडता यह संयोग
सतनाम सिंह साहनी (पथिक अनजाना)
सतनाम सिंह साहनी (पथिक अनजाना)
ब्लाग -- विचार सागर
मंथन
No comments:
Post a Comment
on comment page